रविवार, 9 अक्तूबर 2016

डूबने को चन्द्रमा अपनी चरम पर है



रात में बैठा मुसाफिर सुन रहा था कुछ
की आहट कौन सी उजाले की आई है
वो चुपचाप बैठा देख रहा था दब
की रात ढलने को उस ओर देख रहा हूँ मैं
की मेरा बचपन भी शामों की हुड़दंगियों में बीता था
जो आज मैं बैठा देख रहा हूँ यह सब
बेबस हूँ क़ि कुछ कर नहीं सकता हूँ मैं
की एक उजाले की आस में जवानी डूब जाएगी
डूबने को चन्द्रमा अपनी चरम पर है
किनारे पर जाके कब से मुस्कुरा रहा है वो
फिर उजाले की सुनहरी सुबह आई है
बेबस बैठकर सबकुछ देख रहा हूँ मैं।


कोई टिप्पणी नहीं: